जंदाहा : गांधी जयंती के अवसर पर अलग-अलग बैच में पढने वाले सभी प्रतियोगियों का मंथली टेस्ट का रिजल्ट जारी करके उन्हें अपने रैंक के अनुसार मेडल देकर सम्मानित किया गया। और उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण हेतु गांधी जी के विचारों से अपने जीवन में प्रेरित होने का संदेश दिया गया जिसे फर्स्ट बैच के सूरज कुमार द्वितीय बैच के नवीन कुमार थर्ड बैच के उदय कुमार और चंदन कुमार दोनों ने ही समान अंक लाकर प्रथम श्रेणी के हकदार बने ।
जिसमें प्लस स्टार लाकर चंदन प्रथम स्थान प्राप्त किया। ज्ञात हो गया संस्था रवि मैथमेटिक्स प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु वर्ष 2017 से चल रही है जिससे काफी अभ्यर्थी अलग-अलग नौकरियों में कार्यरत हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की व्यवस्था है .लाईव न्यूज़ आप तक के लिए विशाल कुमार की रिपोर्ट
Ravi sir mera v photo daliye na plzzz
ReplyDelete